भोपाल / और बढ़ गया विवाद, शबिस्ता बोलीं-मेयर के खिलाफ दर्ज कराऊंगी मानहानि का केस

महापौर आलोक शर्मा और कांग्रेस पार्षद शबिस्ता जकी के बीच चल रहा विवाद बढ़ता जा रहा है। शबिस्ता जकी ने रविवार को आर्च ब्रिज पर प्रदर्शन किया और दावा किया कि महापौर जिस जमीन पर अवैध कब्जे की बात कह रहे हैं वह उन्हें पूर्व से आवंटित है। उन्होंने कहा कि वे महापौर के खिलाफ मानहानि का केस लगाएंगी। शबिस्ता ने कहा कि कब्रिस्तान और वक्फ की जमीन पर एप्रोच रोड का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।


उधर, रानी कमलापति की प्रतिमा के अनावरण के लिए महापौर आलोक शर्मा द्वारा दी गई 72 घंटे की चेतावनी की मियाद सोमवार को पूरी हो रही है। महापौर ने कहा कि वे प्रोटोकॉल के अनुसार प्रतिमा के लोकार्पण के लिए चर्चा करेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि सरकार बदलने के बाद से अफसरों का रूख बदल गया है।



Popular posts
कर्नाटक शैली / 8 महीने पहले कर्नाटक में उलटफेर के लिए जिस तरह बिछाई थी बिसात, वैसे ही मध्यप्रदेश में हालात, वहां 23 दिन चला था ड्रामा
Image
मध्य प्रदेश का घमासान / ग्वालियर की 15, मालवा की 4, बुंदेलखंड, विंध्य और मध्य की 1-1 सीट पर उपचुनाव की अटकलें
संकट के मददगार / नाना पाटेकर ने दिया कुल एक करोड़ का डोनेशन, अपील की- इस वक्त घर में रहना ही सबसे बड़ी देश सेवा
मजबूरी / एक महीने पहले हुई हार्ट सर्जरी, लॉकडाउन के चलते चेकअप के लिए नहीं जा पा रहीं 'साजन' जैसी फिल्मों की राइटर